
साथ में सरकारी नौकरी वालों,
नेता और मंत्रीयों को भी अपने में बहुत सुधार लाने की जरुरत है, सरकारी
कर्मचारियों को जिम्मेदारी का एहसास कराना बहुत आवश्यक है, जिम्मेदारी ना निभाने
वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है तभी देश विकास कर सकता है , आज
हर आदमी सरकारी नौकरी चाहता है लेकिन अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में नहीं पढाता
जिसके कारण शिक्षा व्यवस्था चौपट हो रही है, और निजी स्कुल तक हर आदमी की पहुँच
नहीं है, देश का विकास अच्छी शिक्षा देकर किया जा सकता है,
देश की महिलाये हो या बच्चे
उनकी सुरक्षा करना भी बहुत जरुरी है, इनपर अत्याचार करने वालो को जेल की सजा के
साथ-साथ उनकी प्रोपर्टी में से 20-30 % का जुर्माना भी लिया जाए और उस पैसे से
महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा में लगाया जाए तो बहुत कुछ बदल सकता है .
इनसाइड कवरेज समाज और देश
हित के लिए 2015 में भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और समाज के ज्वलंत मुद्दे जनता के
सामने लाते रहेंगे .
Follow us