समर स्टडी हाॅल विद्यालय कुण्डेशवरी में यातायात सम्बन्धित सड़क के नियमों के लिए शिविर का आयोजन किया गया .
     छात्र-छात्राओं ने श्री अरुण सैनी (एस0आई0) को यातायात सम्बन्धित नियमों का पालन करने का आश्वासन  दिया।
विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने शिविर को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद दिया ।
 इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया , स्कूल के सचिव श्री अनुराग कुमार सिंह , मनु अग्रवाल, प्रभा रावत एव स्कूल के अन्य शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
से अवगत कराने हेतु षिविर का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि श्री अरुण सेनी एस0आई0 चोैकी इर्चाज कुण्डेशवरी एवं श्री उपाध्याय (एस0आई0) थे। जिसमें कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सड़क के नियमों का पालन करके आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को कम कर सकते है । उन्हाने बताया कि हेलमेट पहन कर व तेज रफ्तार से वाहन न चलाकर अपने जीवन की रक्षा स्वयं की जा सकती है क्योकि अधिकतर दुर्घटनाएं तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण होती है। इसके अतिरिक्त उन्होने बताया कि वाहन चलाते समय प्रत्येक व्यक्ति के पास ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन के कागज अवश्य  होने चाहिए जिससे कि अन्य असुविधाओं से बचा जा सकता है। साथ ही उन्होने कहा कि दुपहिया वाहन पर तीन लोगों का बेैठना अनुचित है। उनके अनुसार 90 प्रतिशत दुर्घटनाएं एक्सीडेंट के कारण होती हैं। उन्होने छात्र-छात्राओ से कहा कि युवा पीढ़ी अगर अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करे तो इस दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है।

By इनसाइड कवरेज न्यूज़