आजकल देश का दिल कहलाया
जाने वाला और राजधानी दिल्ली मे चुनाव करीब आ रहा है लेकिन क्या होगा इस बार सबकी जहन
मे सवाल दौड़ रहा है | पिछले चुनाव मे दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को सरकार
बनाने का मोका दिया, जिसमे केजरीवाल फेल साबित हुये और बीच मे जनता को ऊँचे-ऊँचे वादा निभाने वाली आप पार्टी मैदान छोड़ भाग खडी हुई | फिर इस बार आप पार्टी जनता से
दुबारा मौका देने की बात को कहकर चुनाव मैदान मे है ,मुद्दा इस बार कोई नहीं है
सिवाय दूसरी पार्टी की बुराईयों के अलावा या धरने –प्रदर्शन | कांग्रेस पहले से ही
हर बार पराजय का सामना कर हाफ रही है
क्योकि जनता ने हर जगह से कांग्रेस को नकार दिया है | फिलहाल दिल्ली का चुनाव
दिलचस्प इसलिय भी हो चूका है कि आप पार्टी की शाजिया इल्मी सहित किरण बेदी की
बीजेपी पार्टी मे एंट्री हो चुकी है, महिला होने के साथ –साथ समाज और देश मे लोगो
की आइकॉन है ,बीजेपी की अंदरूनी रस्सा –कसी के बीच
अमित शाह ने किरण बेदी को
लाकर पार्टी को तुरुप का इक्का दे दिया है
जिसकी काट किसी पार्टी के पास नहीं है और जो सीएम पद की उम्मीदवार भी बन सकती है
| डगर कठिन जरुर है और दिलचस्प भी ,लेकिन दिल्ली के लोग क्या फैसला लेंगे वो सबसे
बेहतर जानते है |
By इनसाइड कवरेज न्यूज़
Follow us