कई सालों के इंतज़ार के बाद भारत ने स्वदेशी निर्मित लड़ाकू विमान बना लिया है,  LCA-SP1 सीरिज के तेजस नामक विमान को रक्षामंत्री मनोहर परिकर और एयर चीफ मार्शल अनूप राहा  ने भारतीय वायुसेना को सौंप दिया है। इस विमान को हिन्दुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड कंपनी ने बनाया है . जिसमे 65% भारतीय कलपुर्जों का इस्तेमाल किया गया है और बाकी अमेरिका व कनाडा से लिए गए हैं . इसके डिजाइन की मंजूरी 1983  में मिली थी और इस विमान ने पहली उड़ान 1 अक्टूबर 2014  को भरी थी .
  
तेजस की कुछ खास बातें –


लंबाई
13.2 Meter
ऊंचाई
4.4 Meter
विंग का फैलाव
8.2 Meter
स्पीड
1350 KM/Hrs
एक्शन का दायरा
400 KM तक बिना फ्यूल भरे 

  • एक जेट की कीमत 160 करोड़ है। 
  • इसमें हवा से हवाहवा से जमीन, एंटी शिप मिसाइलों के अलावा रॉकेट और बम ढोए जा सकते हैं। 
  • तेजस रूस निर्मित MiG 21 और MiG 23 को रिप्लेस करेगा। 
  • तेजस का वजन कम करने के लिए इसमें कार्बन फाइबर सामग्री की अधिक मात्रा का  उपयोग किया गया है।  
  • सरकार ने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट प्रोग्राम पर 14 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किया है।  


By इनसाइड कवरेज न्यूज़