देश हो या विदेश कार्टून पर आय दिन छोटे-बड़े बवाल होते रहते हैं, लेकिन कभी कभी ये बवाल बड़ी हिंसा का  रूप ले लेते हैं। उदाहरण पेरिस में एक पत्रिका के पत्रकारों की हत्या।  कार्टून के अपने फायदे और नुकसान हैं , कई लोग कार्टून द्वारा बड़े बड़े मुद्दों को बहुत ही सलीके से दर्शा देते हैं, जिसका गहरा प्रभाव पड़ता हैं। आजकल तो बड़े-बड़े टीवी चेनल भी सभी नेताओं और बड़ी हस्तियों के कार्टून फिल्म बनाते हैं और लोगों तक अपनी बात पहुंचा देते हैं। बच्चों पर तो कार्टून का बहुत प्रभाव पड़ता है और बहुत से कार्टून कार्यक्रम जैसे छोटा भीम आदि बहुत प्रसिद्ध हैं। बच्चों को शिक्षा भी कार्टूनों द्वारा आसानी से दी जा सकती है। हमारे देश में तो कई भगवानो पर कार्टून फिल्मे बनाकर बच्चों को आसानी से धार्मिक कथाएं सुनाई जाती रही है।  जैसे बाल गणेशा, कृष्णा, जय हनुमान आदि यह बहुत प्रसिद्द भी रही हैं । इन फिल्मो का बच्चों पर बहुत प्रभाव पड़ता है और वह अपनी संस्कृति को भी सीख जाते हैं।  बाबा राम देव जी ने भी अपने ही कार्टून फिल्म बनवाकर बच्चों को योग की शिक्षा दे रहे हैं। इसीलिए कार्टून का सही इस्तेमाल करके उनका बहुत बड़ा फायदा उठाया जा सकता हैं। लेकिन कार्टून ऐसे होने चाहिए जिससे किसी इंसान की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे। 
By इनसाइड कवरेज न्यूज़