
बी जे पी सरकार में मोदी के अतिरिक्त कोई और नेता या कार्यकर्ता कुछ करता दिखाई नहीं दे रहा है। इसीलिए अन्ना हजारे का आंदोलन करना जायज़ है। काशीपुर और उत्तराखंड में भी आये दिन भ्रष्टाचार की खबरे आती रहती है,
बाज़पुर निर्माणाधीन पुल में हुए भ्रष्टाचार की कहानी जग जाहिर है। कुछ
लोगों को निलंबित किया गया है लेकिन निलम्बित करने का क्या फायदा, जनता के
पैसे भी उन लोगों से वसूले जाएँ जो इसके जिम्मेदार है। जनलोक पाल जैसे
कानून के लिए अन्ना जी का फिर से आंदोलन करना बहुत आवश्यक है।
अबकी बार देश
की जनता पूरी ताकत के साथ अन्ना जी का साथ देगी और ईमानदार मीडिया ने भी
पूरी कमर कास ली है।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us