काशीपुर, साईं पब्लिक स्कूल के कुंडेश्वरी रोड स्थित नव निर्मित स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर संस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जिसमे स्कुल के बच्चों ने भारतीय संस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रमों से सभी का दिल जीत लिया , स्कूल के प्रबंधक श्री कैलाश चन्द्र गहतोड़ी जी ने साईं बाबा की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का संचालन संजीव सर और श्वेता मैडम ने संयुक्त रूप से किया। संजीव जी ने संबोधन में कहा की साईं पब्लिक स्कूल काशीपुर में उच्च कोटि की शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।  
 

 और फोटो के लिए यहाँ क्लिक करें 
इस स्कूल का उद्देश्य बच्चों को विश्स्तारिय शिक्षा देकर मानवता का उत्थान करना है। उन्होंने कहा की काशीपुर में पहली बार साईं पुब्लिक स्कूल हॉर्स राइडिंग, नेट क्लाइम्बिंग, कार ड्राइविंग, योगा, स्विमिंग, होकी, लॉन टेनिस, इंडोर गेम्स, स्मार्ट क्लासेस आदि विश्व स्तरीय सुविधाएँ दी जा रही हैं।   
 

इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in