काशीपुर, उप जिलाधिकारी और मुख्य नगर अधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने काशीपुर शहर के सभी वार्डों में, सभी कार्यालयों में सभी अधिकारी गण, कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, नगर निगम के सभी लोगों को 26 जनवरी तक अपने अपने क्षेत्रों की सफाई के निर्देश दिए हैं ताकि शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जा सके

इसी क्रम में आज वार्ड न० 1 में एस डी एम् कोर्ट, गिरीताल, अनाज मंडी में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमे श्री गुरु नानक गर्ल्स इन्टर कोलेज के बच्चों ने भी पूरी तन्मयता से स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया , स्वयं एस डी एम् ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया . और कूड़ा डालने वालो पर भविष्य में जुर्माना या दुकाने सीज करने की चेतावनी देकर छोड़ा .ताकि भविष्य में कूड़ा डालने वालों पर कार्यवाही की जा सके, कचहरी रोड स्थित डॉ अर्चना के क्लिनिक के बराबर में काफी मात्रा में खराब सिरिंज पड़ी मिली, जिस पर एस डी एम् ने कड़ा एतराज जताया, एक सवाल के जवाब में एस डी एम् ने कहा की 26 जनवरी के बाद किसी भी प्रकार की पोलिथीन पाय जाने पर जुर्माना डाला जायगा, दूध, घी, तेल के पोलिथीन के पैकेट आदि पर बैन करना हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं हैं. स्वच्छता अभियान में डॉ आशीष श्रीवास्तव, विमल गुडिया, सफाई ठेकेदार राजेश, कोर्ट के सभी कर्मचारी एवं बड़ी मात्रा में सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।  

इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in