काशीपुर, उतराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर शहर के मार्ग व चौक के नामकरण हेतु उप जिलाधिकारी/मुख्य नगर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उनका प्रस्ताव है की जिन महान विभूतियों ने देश को स्वतंत्र कराने के लिए अपना योगदान दिया है उनको सम्मान देने के लिए शहर के मुख्य मार्गों और चौक का नाम उनके नाम पर रखा जाए। जिससे आने वाली पीढ़ी उन्हें याद रख सके और उनके देश भक्ति की भावना जाग्रत हो। उन्होंने निम्न मार्गों व चौराहों के नाम रखने का प्रस्ताव रखा -
- प० किशोरी लाल गुडिया मार्ग---- मुल्तानी मोड़ से मुंशी राम चौराहा।
- कुंवर आनंद सिंह मार्ग ----- सरकारी अस्पतालके बगल से उड़ाई राज फिल्ड तक
- प० कैलाश चन्द्र पंखिया चौक - वर्तमान मुंशी राम चौराहा।
- महात्मा गांधी मार्ग - ----- एमपी चौक से रुद्रपुर रोड तक।
- प० जवाहरलाल नेहरु मार्ग - एमपी चौक से रामनगर रोड तक।
- लाल बहादुर शास्त्री मार्ग - एमपी चौक से स्टेशन रोड तक।
- प० गोविन्द बल्लभ पन्त मार्ग ------ एमपी चौक से मुख्य बाज़ार किला बिजली घर रोड तक।
- बीर अ. हमीद मार्ग ------- किला बिजली घर से अल्ली खां चौक तक
- गुरु नानक देव मार्ग ------- स्टेडियम रोड से गुरुद्वारे तक
.jpg)
इसके साथ अनेक मार्गों और चौराहों के नाम का प्रस्ताव रखा गया। यह एक बहुत सरहानिये कदम है। सरकार और प्रशासन को इसके लिए अवश्य ही कुछ करना चाहिए। क्योंकि सभी महान विभूतियो हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
ज्ञापन सौंपने वालो में संगठन के अध्य्लाश महेंद्र कुमार गुप्ता, सुशीला गुडिया, दिलीप मेहरोत्रा, विमल गुडिया, चन्द्रभूषण डोभाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us