पेरिस की एक पत्रिका पर आज आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसमे  संपादक सहित 12 लोगों की हत्या कर दी गई  . यह हमला शर्ली एब्दो नामक व्यंगात्मक पत्रिका के कार्यालय में किया गया, जिसने सन 2012 में पैगम्बर मोहम्मद की विवादस्पद फोटो छापी थी . शर्ली एब्दो एक  व्यंगात्मक मैगजीन है,
आज सोशल मीडिया में पत्रकारों को श्रद्धांजली  दी जा रही है और  उनकी सभी फोटो शेयर की जा रही है . लोगों का कहना है की इन फोटों का प्रचार उतना नहीं हुआ था जब यह छापी गई थी जितना आज हो रहा है .