काशीपुर, उत्तराखंड हो या अन्य प्रदेश ठण्ड में कई गरीबो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता हैं। सरकार रैन बसेरा नगर निगम कार्यालय में क्वार्टर न० 4 प्रथम तल में खोला गया है  । लेकिन उसके बारे में 5-10 % लोग ही जानते हैं , क्योंकि उसका प्रचार ही नहीं किया जाता, नाम के लिए बोर्ड लगा दिया गया है। उससे भी बड़ी बात रेन बसेरे में वो ही व्यक्ति जा सकता है जिसके पास पहचान का कोई सबूत हो।  अब किसी गरीब भिखारी के पास पहचान पत्र नहीं है तो वो ठण्ड में मरने के लिए तैयार रहे। प्रशासन को यह नियम बंद करना चाहिए। और जिसका पहचान का सबूत नहीं है उसकी पुलिस वेरिफिकेशन करवाई जाये, जिससे पता चल जाये की वह व्यक्ति कोई अपराधी तो नहीं है। अगर नहीं है तो उसे रेन बसेरे में जगह दी जाये और अगर वो अपराधी है तो उसे जेल में डाल दिया जाए। तभी किसी गरीब के साथ इन्साफ होगा। और रेन बसेरे के बारे में सभी चौराहों पर और लोगों को बताया जाये जिससे सभी लोग किसी गरीब को ठण्ड मरने से बचा सके।

By इनसाइड कवरेज न्यूज़