कार्यशाला का उद्घाटन स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने किया । विद्या इन्स्टीटयूट आॅफ ट्रेनिगं एडं डेवलपमेन्ट मेरठ के निदेशक एवं सी0बी0एस0ई0 मास्टर ट्रेनर श्री एस0पी0 वर्मा ने कार्यशाला के पहले दिन ‘‘ वन डे कैपिसिटी बिल्डिंग प्रोगाम आॅन एटीटयूट एण्ड वैल्यूज ’’ की तकनीकी जानकारियों से प्रतिभागियों को परिचित कराया । कार्यशाला के दूसरे दिन ‘‘ वन डे कैपिसिटी बिल्डिंग प्रोगाम आॅन लाईफ स्किल ’’ की टेनिंग दी । श्री एस0पी0 वर्मा ने कहा - एटीटयूट एण्ड वैल्यूज के द्वारा हम अपने अन्दर और बच्चो के अन्दर आत्मविश्वास जगा सकते है ।
श्री एस0पी0 वर्मा ने एटीटयूट एण्ड वैल्यूज तथा लाईफ स्किल आदि पर विस्तार से चर्चा की और विभिन्न गतिविधियों एवं पाॅवर पाॅइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से कार्यशाला को गतिमान रखा। कार्यशाला के अन्त मे श्री वर्मा ने स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह का धन्यवाद दिया एवं सभी शिक्षक - शिक्षिकाओ द्वारा कार्यशाला मे अच्छा प्रर्दशन करने के लिए उनकी प्रशंसा की।
स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया ने कार्यशाला को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर स्कूल के सचिव श्री अनुराग कुमार सिंह , श्री मनु अग्रवाल , श्रीमति शालिनी शर्मा , श्रीमती प्रभा रावत , राजेन्द्र फर्तियाल, आदि शिक्षक एवं शिक्षिकायें मौजूद थे।
Follow us