लोकसभा में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट 2015-16  पेश किया जिसके मुख्य अंश पढ़े -
  • रेल मंत्रीः अगले 5 साल में भारतीय रेल के कायाकल्प के लिए 4 लक्ष्य निर्धारित
  • रेल बजट प्रलेख में विजन 2030 की भावी योजना शामिल हैंः रेल मंत्री
  • स्टेशनों की आधारभूत सुविधाओं का आधुनिकीकरण करने के लिए निजी क्षेत्र के साथ भागीदारी करेंगेः रेल मंत्री
  • रेल मंत्रीः रेलवे में शासन व्यवस्था तथा पारदर्शिता के मानक को स्थापित किया जाएगा  
  • यात्री किराए में वृद्धि नहीं कीः रेल मंत्री 
  • स्टेशनों और रेलगाडियों की सफाई के लिए नया विभाग बनाने का प्रस्ताव करते हैंः रेल मंत्री  
  • इस वर्ष 17 हजार जैव शौचालयों का प्रावधान करने का इरादाः रेल मंत्री
  • बहुभाषी ई-टिकटिंग पोर्टल पर कार्य करने का प्रस्तावः रेल मंत्री
  • स्मार्टफोन पर अनारक्षित टिकट को जारी करने का प्रावधानः रेल मंत्री
  • ग्राहकों को भोजन चुनने के लिए 108 रेलगाड़ियों में ई-कैटरिंग की सुविधा शुरू की हैः रेल मंत्री
  • वाटर वेंडिंग मशीनों का स्टेशनों पर विस्तार करने का प्रस्तावः रेल मंत्री
  • केंद्रीय रूप से नियंत्रित रेलवे डिस्प्ले नेटवर्क को अगले 2 सालों में 2 हजार से ज्यादा स्टेशनों पर लगाने की संभावनाः रेल मंत्री
  • मोबाइल फोन चार्ज करने की सुविधा साधारण श्रेणी में प्रदान की जाएगीः रेल मंत्री
  • डिजिटल इंडिया के तहत बी कोटि के स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा मुहैया कराने का प्रस्तावः रेल मंत्री
  • चिन्हित रेलगाड़ियों में 24 सवारी डब्बों के स्थान पर 26 सवारी डब्बे जोड़े जाएंगेः रेल मंत्री  
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचली बर्थों में कोटा बढ़ाने का प्रस्तावः रेल मंत्री
  • भविष्य में निर्मित सभी सवारी डिब्बों में ब्रेल लिपी की सुविधा होगीः रेल मंत्री
  • ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए सुविधाजनक सीढ़ियों की व्यवस्था करने का प्रस्तावः रेल मंत्री  
  • स्टेशन पुनर्विकास नीति में बदलाव के लिए खुली निविदाएं आमंत्रित करने का प्रस्तावः रेल मंत्री
  • शीघ्र निर्णय लेने के लिए मंडल औऱ क्षेत्रीय कार्यालयों को अधिकार संपन्न बनाने का प्रस्तावः रेल मंत्री
  • 10 चुनिंदा स्टेशनों पर सैटेलाइट रेलवे टर्मिनलों के विकास का प्रस्तावः रेल मंत्री 
स्रोत - डीडी न्यूज़
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in