देश की राजधानी दिल्ली में आजकल नेताओं और पार्टियों में वाक् युद्ध चल रहा है। एक दूसरे पर दोषारोपण करके मुद्दों से भटकाया जा रहा है। बी जे पी और आम आदमी पार्टी मुख्य पार्टियाँ उभर कर आ रही है और कोंग्रेस को अपनी करनी का फल भुगतना पढ़ रहा है । अरविन्द केजरीवाल और किरण बेदी दोनों अन्ना आन्दोलन की देन हैं इसीलिए दिल्ली  की जनता कशमकश में है की मुख्य मंत्री किसे बनाया जाय। जनता सोच रही है की बी जे पी ने दिल्ली में स्थानीय एम् सी डी पर कब्ज़ा होने पर भी बहुत कुछ नहीं किया और पी एम मोदी के अतिरिक्त  कोई और संघर्ष करता दिखाइ नहीं दे रहा है। दूसरी तरफ अरविन्द केजरीवाल को मुख्य मंत्री बनाती है तो बाद में दिल्ली में आप की सरकार और केंद्र में बी जे पी की सरकार के बीच ताल मेल बैठाना बहुत मुश्किल होगा। जैसा पिछले चुनावों में हुआ था। अब देखना  है की दिल्ली की समझदार जनता दिल्ली के भविष्य संवारने के लिए किसे अपना मुख्य मंत्री बनाती है।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in