
दिल्ली
में 10 फरवरी को चुनावों के नतीजे आये और आम आदमी पार्टी ने सभी बड़ी
पार्टियों को धुल चटा दी।केंद्र में बैठी बीजेपी के बड़े- बड़े नेता और
मुख्यमंत्री पद की दावेदार किरण बेदी जी को भी हार का सामना करना पढ़ा। इस
हार से अगर बी जे पी ने सबक नहीं लिया तो उनका भविष्य खतरे में पढ़ जायगा और
कोंग्रेस की तरह वह भी लड़ाई से बहार होती जायगी। मोदी सरकार ने मुद्दों की
राजनीति छोड़कर अरविन्द केजरीवाल पर निगेटिव राजनीति को अपनाया और उसका हाल
लोकसभा चुनाव में कोंग्रेस की तरह ही हुआ। विपक्ष की पार्टी का अधिकार भी
नहीं मिल सका। अब आम आदमी पार्टी को अपना भविष्य बनाना है तो बहुत जल्दी ही
बड़े काम करने होंगे और बीजेपी को भी अगर अगले चुनावों में जीतना है तो
अपनी सोच को बदलना होगा और तेज रफ़्तार से जनता की भलाई के काम करने होंगे।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us