
काशीपुर में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए 40 लाख की ट्रेफिक लाइट लगाई गई थी। लेकिन आज तक इसका सही उपयोग नहीं हो पाया। जनता के पैसो की बर्बादी खुलेआम हो रही है, लेकिन कोई नेता या अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे । इन ट्रेफिक लाइट को देश में कही और लगवा देना चाहिए जहाँ इसकी जरुरत हो और जो पैसे मिले उनसे काशीपुर में उन स्थानो पर बिजली के खम्बे लगवा दिए जाए जहाँ रोशनी की जरुरत हो, इससे जनता के पैसे की बर्बादी होने से रुकेगी और जनता को फायदा भी होगा।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us