दिनांक 05 फरवरी, 2015 को केजीसीसीआई का एक शिष्टमण्डल केजीसीसीआई अध्यक्ष श्री अशोक बन्सल के नेतृत्व में श्री राकेश शर्मा, अपर मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन, श्री दिलीप जावलकर, आयुक्त कर, उत्तराखण्ड, श्री आर. राजेश कुमार, प्रबन्ध निदेशक सिडकुल एवं निदेशक उद्योग, तथा श्री हरक सिंह रावत, माननीय कृषि मन्त्री से उनके देहरादून स्थित कार्यालयों में मिला।

श्री राकेश शर्मा के साथ बैठक के दौरान अध्यक्ष केजीसीसीआई ने उद्योगों के विस्तार हेतु कवर्ड एरिया बढ़ाये जानेप्लाण्ट एवं मशीनरी में 1 प्रतिशत केन्द्रीय बिक्री कर की देयता हेतु निवेश की सीमा बढ़ाये जाने, सिडकुल पन्तनगर एवं सितारगंज में श्रमिकों की आवासीय समस्या को दूर करने हेतु सिडकुल में श्रमिक काॅलोनियां बनाने का प्रस्ताव रखा।

चूंकि राज्य में औद्योगिक विकास की निरन्तरता को बनाये रखना नितान्त आवश्यक है, अतः केजीसीसीआई के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा प्रस्तुत उपरोक्त समस्याओं के यथाशीघ्र निवारण हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया गया तथा राज्य के औद्योगिक विकास में केजीसीसीआई द्वारा दिये जा रहे महत्वपूर्ण योगदान के लिए सभी अधिकारियों द्वारा सराहना की गयी।

प्रतिनिधिमण्डल में केजीसीसीआई अध्यक्ष श्री अशोक बन्सल, सेक्रेटरी जनरल, श्री आर के गुप्ता एवं पूर्व अध्यक्ष श्री दरबारा सिंह सम्मिलित थे।

 
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in