शिवानी नेगी कोषाध्यक्ष छात्र संघ राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं शुभम शर्मा छात्र नेता व संजीव कुमार. मोहित शर्मा, अरविन्द कुमार ने सभी छात्रों के लिए एक विज्ञप्ति ज़ारी की है जिसमे यह निवेदन किया गया है की कालेज में विकास कार्य करवाना चाहते है परन्तु इसमें भी राजनीतिकरण होने कें कारण से विकास कार्य ना कराकर वार्षिक फंक्शन करवाया जा रहा है, जिसमे छात्र संघ के फंड का पैसा बर्बाद किया जायगा, हम सभी को मिलकर फिजूल खर्च रोकना होगा और कोलेज के विकास में लगाने के लिए आवाज उठानी होगी

उन्होंने बताया की इस फंड से कोलेज में निम्न विकास कार्य किये जा सकते है -
  • पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए जो नहीं है, जिससे पूर्व में दो मोटर साईकिल चोरी हो चुकी है .
  • शाम को 5:45 पर सायंकालीन कक्षा छूटती है, जिसमे छात्राए भी पढ़ती है उनकी सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं हैं उनकी सुरक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए
  • कोलेज में पानी की व्यवस्था लाईट जाने के बाद नही है
  • कोलेज की लाइब्रेरी में किताबें नहीं मिलती उसकी व्यवस्था में सुधार होना चाहिए। 
  •  कोलेज में फर्नीचर की व्यवस्था भी ठीक की जानी चाहिए।

इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in