जम्मू कश्मीर में नई सरकार बने अभी कुछ दिन हुए हैं और वहां देश विरोधी काम किये जा रहे हैं।  कभी मुख्यमंत्री चुनावों में शान्ति के लिए पाकिस्तान की तारीफ करते हैं और कभी सांसद हमले के दोषी अफजल गुरु के अवशेष मांगे जाते हैं । और अब तो हद ही हो गई अलगाव वादी नेता मसर्रत आलम को रिहा ही कर दिया गया । यह तो पूरा देश द्रोह जैसा काम है जिसे देश कभी माफ़ नहीं करेगा । केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने कश्मीर में हो रहे देश द्रोही कार्यों के खिलाफ कड़े कदम नहीं उठाये तो जनता उन्हें जल्दी ही सबक सिखाएगी ।

इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in