विधान सभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल आज दिवंगत हुए पूर्व विधायक
देव बहादुर सिंह के जनपद में स्थित गंगापुर गांव पहुंचे तथा पूर्व विधायक
के आकस्मिक निधन पर षोक संवेदना व्यक्त की तथा उनके पुत्रों डा0 अजय सिंह,
अजीत कुमार सिंह, सतीश सिंह तथा समीर सिंह को ढाढस बंधाते हुए मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईष्वर से प्रार्थना की।
श्री कुंजवाल ने कहा कि
स्वर्गीय देव बहादुर सिंह का तराई के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है,
जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्व0 श्री सिंह ने अपने जीवन
पर्यन्त एक सामाजिक ,राजनैतिक कार्यकर्ता के रुप में अपनी जो पहचान बनायी
है उसे तराई क्षेत्र के लोग ही नहीं बल्कि समूचे उत्तराखण्ड की जनता हमेषा
याद करेगी। उन्होंने कहा कि स्व0 श्री सिंह द्वारा अपने जीवन काल में कृशि
क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।
इस
अवसर पर जलागम प्रबन्धन के उपाध्यक्ष दिनेश कुंजवाल समेत महेन्द्र विष्ट ,
आरडी भारद्वाज, वीके शर्मा ,सुरेन्द्र सिंह, आषीश कुमार, गणेश थापा,राकेष
सिन्हा, रंजीत सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us