जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि गेहूं  खरीद मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत 22 अप्रेल तक विभिन्न क्रय ऐजेन्सियों द्वारा 636.90 मी0टन गेंहू खरीदा गया है जिसमें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा 34.60 तथा सहकारिता विभाग द्वारा 602.30 मी0 टन गेंहू क्रय किया गया है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष श इस तिथि तक कोई गेंहू खरीद नहीं की गई। उन्होंने बताया कि किसानों की उपज प्रचलित बाजार मूल्य 1450 रु0 प्रति कुन्तल की दर से क्रय की जा रही है।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in