राजस्व सिंचाई मंत्री यशपाल आर्य जनपद भ्रमण पर आ रहे है। प्राप्त कार्यक्रम के मुताविक श्री आर्य 24 अप्रेल को 9.30 बजे हल्द्वानी से कार द्वारा प्रस्थान कर 11 बजे काशीपुर पहुंचेंगे तथा एलडी भट्ट रा0 चिकित्सालय में स्व0 सत्येन्द्र चन्द्र गुडिया के पंचम पुण्य तिथि पर स्व0 गुडिया स्मृति कक्ष का लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। तत्पष्चात् वह अपरान्ह 2 बजे काशीपुर से हल्द्वानी को लौट जायेंगे।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in