रूद्रपुर 13 अप्रेल - समाधान एवं जनसंवाद योजना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल है अतः महत्वपूर्ण विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जनता से जो समस्यायें प्राप्त हुई है उन्हें तत्परता से निस्तारित किया जाना सुनिश्चित किया जाय। यह निर्देश प्रभारी कलेक्ट्रेट एच.एस मर्तोलिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में समाधान एवं जन संवाद योजना के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में दर्ज हुई शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को दिये। उन्होंने राजस्व शिक्षा, स्वास्थ्य, लोनिवि0, समाज कल्याण, जल निगम, जल संस्थान, निर्वाचन, सिंचाई, कृषि, परिवहन, आपूर्ति पुलिस, बिजली, पेयजल आदि महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह योजना मुख्य मंत्री के प्राथमिकता वाले कार्यो में शामिल है लिहाजा सभी अधिकारी जिनके पास जन समस्यायें दर्ज है उन्हें सक्रियता से निस्तारित करें तथा शिकायत कर्ताओं को भी की गई कार्यवाही से अवगत कराया जाय और शिकायत कर्ताओं से संवादहीनता न रहने पाये। समीक्षा के दौरान श्री मर्तोलिया ने पाया कि समाधान योजना के अन्तर्गत अभी तक विभिन्न विभागों की कुल 246 शिकायतें आॅनलाईन दर्ज हुई है, जिनमें से 182 समस्याओ का निस्तारण हुआ है, 61 शिकायतें खारिज कर दी गई हैं तथा 3 शिकायतें लम्बित पडी है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जो अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हो रही है वह उन शिकायतों में शिकायत कर्ता का नाम व मोबाइल नं0 नोट कर सम्बन्धित विभाग/अधिकारी को भेज दे तथा इस सम्बन्ध में शिकायत कर्ता को भी अवगत करा दिया जाय।
बैठक में जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी,तहसीलदार संजय कुमार, एचसी मुरारी, जिला शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह, एआरटीओ नन्द किशोर, एडी डेरी ब्रिजेश सिंह,जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी हरीश रावत, पूर्ति निरीक्षक अनीता पंत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी,तहसीलदार संजय कुमार, एचसी मुरारी, जिला शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह, एआरटीओ नन्द किशोर, एडी डेरी ब्रिजेश सिंह,जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी हरीश रावत, पूर्ति निरीक्षक अनीता पंत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us