रुद्रपुर 13 अप्रेल - राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत निर्मित राशन कार्डो के कम्प्यूटराइजेशन के उपरान्त सत्यापन कार्यो की जांच किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक कलैक्ट्रेट  सभागार में अपर जिलाधिकारी डा0 आशीष  श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बोलते हुए अपरजिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य में जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है, वे सत्यापन के कार्य में आज से ही जुड जायें। उन्होने कहा प्रत्येक अधिकारी को 10 दिन के अन्दर एक हजार राशन कार्डो का सत्यापन करना है, इस कार्य में किसी भी प्रकार की हीला हवाली बर्दाष्त नही की जायेगी। उन्होने कहा जो फार्म सही पाये जाते है उन्है अपने स्तर से सत्यापित करे, जो फार्मो में त्रुटि है, उसे तुरन्त खाद्य विभाग के संज्ञान में लाये ताकि उन त्रुटियों का निस्तारण खाद्य विभाग द्वारा समय पर कराया जा सके। उन्होने कहा कि प्रत्येक अधिकारी राषन कार्डो के सत्यापन की सूचना प्रत्येक दिन खाद्य विभाग को उपलब्ध करायेगा। उन्होने कहा सत्यापन के कार्यो में कही पर कोई परेषानी आ रही है तो उसे जिला पूर्ति अधिकारी के संज्ञान में डालें। उन्होने कहा सभी अधिकारी इस कार्य को त्वरित गति से करने के लिये अपने साथ एक स्टाफ को भी अवष्य रखे। उन्होने कहा इस सम्बन्ध मे 22 अपै्रल को सत्यापन किये गये कार्यो की समीक्षा बैठक की जायेगी। अपर जिलाधिकारी ने कहा इस योजना के अन्तर्गत सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता का नाम, राषन कार्ड की संख्या, राषन कार्ड धारक का नाम एवं फोटो , राशन कार्ड धारक का पता, वोटर आईडी क्रमांक व परिवार के सदस्यों के नाम एवं उनकी संख्या पर विशेष  ध्यान देने की आवश्यकता  है।

    बैठक में प्रभारी डीएसओ एसएस भाकुनी, एआर कोआपरेटित मंगला प्रसाद त्रिपाठी, महाप्रबन्धक उद्योग बीआर आर्य , सहायक आयुक्त मनोरंजन कर सुरेष पाल, जिला पंचायत राज अधिकारी आर त्रिपाठी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बीसी बुधानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in