काशीपुर दिनांक 12 अप्रेल 15,   काशीपुर में आर्यनगर स्थित एक मंदिर में देवी की मूर्ती को अराजक  तत्वों ने खंडित कर दिया, जिसके विरोध में सैकड़ों लोगो ने जुलूस निकाला गया और महाराणा प्रताप चौक पर जाम लगा दिया। और आरोपियों को जल्द से जल्द न पकड़ने पर सोमवार को काशीपुर बंद का एलान किया गया, मौके पर सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और  आस पास के इलाकों से पुलिस बल भी बुलाया गया . डी एम् पंकज पाण्डेय ने शान्ति बनाए रखने की अपील की। 

काशीपुर बंद की ताजा तस्वीरें 






इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in