जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने बताया है कि माह अप्रेल 2015 से सितम्बर 2015 तक ए0पी0एल0 एवं राष्ट्रीय  खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत प्रचलित राशन कार्डों हेतु जनपद को राज्य पोषित कोटे से अतिरिक्त चावल 1428.523 मी0 टन0 का आवंटन प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने ए0पी0एल0 एवं राष्ट्रीय  खाद्य सुरक्षा योजना के समस्त कार्ड धारको को 10 किग्रा गेंहू रु0 05.00 प्रति किगा्र की दर से एवं 05.00 किग्रा चावल रु0 07.00 प्रति किग्रा  की दर से आवंटित करने के निर्देश डीएसओ को दिये है। उन्होने सभी राशन कार्ड धारकों से कहा है कि वह अपने सस्ता गल्ला विक्रेता से निर्धारित मात्रा व मूल्य का खाद्यान्न प्राप्त कर लें।

इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in