रूद्रपुर -मुख्य विकास अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा है कि शासन द्वारा गरीबोत्थान एवं बेरोजगारी उन्मूलन हेतु अनेकों योजनायें संचालित की है जिसमें बैकों की मुख्य भूमिका है अतः बैंकों को चाहिये कि इस ओर जो लक्ष्य उनको दिये गये है उसे सौ फीसदी हासिल करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्दे दिये कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिये आपसी समन्वय से कार्य किया जाय ताकि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद लोग पा सकें। 

सीडीओ विकास भवन सभागार में बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला समन्वय समिति की बैठक में वार्षिक ऋण योजना 2014-15 की समीक्षा बैठक में बैंक अधिकरियों को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने बैकर्स को निर्देश दिये जिन बैकों का ऋण ़जमा अनुपात न्यून है वह भरसक प्रयास कर ऋण जमा अनुपात में बृद्धि करें। उन्होंने निर्दे दिये कि ब्लाक स्तरीय अधिकारी बीएलवीसी की बैठकों में अनिवार्य रूप से हिस्सा लें । उन्होंने बैंक प्रबन्धकों को निर्दे दिये एल0बी0आर0 का प्रारूप उपलब्ध करा दिया गया है इसलिये वह अपनी उपब्धियों की विवरणियां निर्धारित प्रारूप पर सही आंकडों के साथ लीड बैक अधिकारी को तय अवधि में अवष्य भेजे। सीडीओ ने सभी बैंक अधिकारियों से कहा कि वह अपनी षाखावार एक-एक स्वंय सहायता समूह का गठन अवष्य करें।  
अग्रणी जिला प्रबन्धक बिपिन तिवारी ने बैंक की उपलब्धि पर प्रका डालते हुये बताया  कि वार्शिक ऋण योजना 2014-15 मार्च तक कुल 87 प्रतित रही । जिसक अन्तर्गत कृशि क्षेत्र में 93 प्रतित,उद्योग में 72 प्रतिषत तथा सेवा एवं व्यवसाय में 87 प्रतिषत उपलब्धि हासिल की है । उन्होंने बताया कि ऋण जमा अनुपात मार्च 2014 के सापेक्ष मार्च 2015 में 4 प्रतित अधिक रहा जो कि 113 प्रतित है । उन्होंने बताया कि जनपद का ऋण जमा अनुपात राज्य में सर्वाधिक है। श्री तिवारी ने बैंक प्रबन्धकों से कहा कि उनको आगामी वर्ष हेतु लक्ष्य आबंटित किये जा चुके है लिहाजा वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये ठोस प्रयास करें। उन्होंने कहा कि बीएलवीसी की बैठकों की सूचना अपने षाखा प्रबन्धकों को भी उपलब्ध कराये । उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी लीड बैंक अधिकारी को सही रिपोर्ट प्रस्तुत करें। 
बैठक में आरबीआई के एजीएम सुदीप भटट्ाचार्य,एसबीआई के एमके त्यागी,उत्तराखण्ड ग्रामीण बैक के आरएम जेसी नैनवाल,निदेक बडौदा आरसेटी केआर पंकज,पीडी बाल कृश्ण,एपीडी रमा गोस्वामी समेत जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये बैक शाखा प्रबन्धक आदि अधिकारी मौजूद थें।

इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in