अल्पाइन क्रिकेट क्लब के उत्तराखण्ड उपसचिव नवीन सिंह बिष्ट  ने बताया कि क्लब द्वारा अण्डर 14 जिलास्तरीय टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रारम्भ काशीपुर के खेल स्टेडियम में आज किया गया। इस प्रतियोगिता में शिवालिक होली माउण्ड एकेडमी, माउन्ट सनाई, ब्लूमिंग स्कालर्स एकेडमी, सरस्वती विद्या मंदिर, उदयराज हिन्दू इ0 का0, जसपुर खुर्द, किला मोहल्ला, जसपुर, बाजपुर आदि विद्यालयों ने प्रतिभाग किया है। यह प्रतियोगिता अगले 7 दिनों तक काशीपुर के विभिन्न मैदानों में खेली जायेगी। प्रतियोगिता में अगले दो दिन तक प्रवेश जारी रहेगा।

 मुख्य अतिथि श्रीमती ऊषा चैधरी, महापौर काशीपुर नगर निगम ने बच्चों को निरन्तर लक्ष्य की ओर बढ़ने व हार न मानने का मंत्र दिया। उन्होंने श्री बिष्ट की कार्योें की सराहना करने हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन तो होता ही है साथ ही प्रतिभाशाली खिलाडि़यों को आगे बढ़े का मौका मिलता है । उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी को हार के कारणों का पता लगा कर उस पर निरन्तर अभ्यास करके उस कमी को दूर किया जा सकता है। वही विशिष्ट अतिथि उत्तराखण्ड रत्न सम्मान प्राप्त संगीताचार्य बाबा सुभाग सिंह ने बच्चों से कहा कि निरन्तर अभ्यास से आगे बढ़ा जा सकता है। निर्णायक मण्डल की अध्यक्षा स्टेडियम उपक्रीड़ाधिकारी श्रीमती निर्मला पंत ने सभी बच्चों को इस तरह प्रतियोगिताओं में भाग लेने ने होने वाले फायदे बताये। उन्होंने बच्चों से संबंधित हर प्रकार की समस्या का उचित हल निकालने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर वल्र्ड चैम्पियन मोबीन खान, माउन्ट सनाई के उपप्रधानाचार्य श्री बी0 एस0 सोहेल, ब्लूमिंग के अध्यापिका, सुरेन्दर कौर, गुरमीत सिंह, दीपा बिष्ट, पंकज उपाध्याय, अजय रावत आदि आदि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का पहला मैच शिवालिक स्कूल व माउंट सनाई के बीच खेला गया जिसमें शिवालिक विजयी रहा।
 
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in