काशीपुर, 5 अप्रेल , बनारस में सम्पन्न हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के चुनावों में काशीपुर के संदीप सहगल ने  विजयी प्राप्त की।  लायंस क्लब (D-321, B-1)   के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के चुनाव में संदीप सहगल ने अपने प्रतिद्वन्दी शाहजहांपुर के लायन अशोक अग्रवाल को 35 वोटों से हराया। लायन संदीप सहगल को 119 मत मिले।  मतदान में 210 लायंस मेम्बरों ने मताधिकार का प्रयोग किया। 
आज काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर संदीप सहगल को  शहर वासियों ने बधाई दी।  इस मौके पर बी डी कांडपाल, जसपाल चड्डा, सूर्यप्रताप, पंकज टंडन, उमेश जोशी एडवोकेट, प्रमोद तोमर, मयंक गुप्ता एड्वोकेट आदि लोग मौजूद थे। 


इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in