14 अप्रेल को डाॅ0 अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर जनपद की सभी देशी व विदेशी मदिरा की दुकानों को बन्द रखने के आदेश जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने जिला आबकारी अधिकारी तपन कुमार पाण्डेय को दिये है। उन्होंने निर्देषित किया है कि मदिरा की दुकानों को बन्द रखने के आदेष का कडाई से अनुपालन सुनिष्चित किया जाय। ईधर जिला आबकारी अधिकारी तपन कुमार पाण्डेय ने बताया कि वर्श 2015-16 हेतु देषी व विदेशी  मदिरा की दुकानों के व्यवस्थापन की कार्यवाही लाटरी पद्धति से जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डये की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि लाटरी पद्धति से व्यवस्थापन का कार्य 15 अप्रेल को विकास भवन सभागार में प्रातः 10 बजे से शुरू  किया जायेगा। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि वर्ष  2015-16 के लिये जिले की 68 देशी तथा 31 विदेशी व एक वियर की दुकान का व्यवस्थापन का कार्य किया जायेगा।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in