रूद्रपुर 06 अप्रेल- जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय के निर्देषों के क्रम में साक्षरता दर में बृद्धि के उद्देष्य से जनपद के रा0 प्राथमिक एवं उच्च प्रा0 विद्यालयों में वर्ष 2015-16 में बच्चों को अधिक से अधिक प्रवेश कराये जाने हेतु प्रत्येक विद्यालय में प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित कराई गई। इस क्रम में आज प्रा0 विद्यालय व जू0हा0स्कूल रूद्रपुर में भी विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि सरकारी स्कूलों के अन्दर जहां सभी सुविधायें निःशुल्क मिल रही है हर वर्ष छात्र छात्राओं की संख्या क्यों कम हो रही है यह चिंता का विषय है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील करते हुये कहा कि सरकारी विद्यालयों में उच्च प्रशिक्षित  अध्यापक होेते है इसलिये अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक संख्या प्रवेश दिलायें। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, मध्यान्ह भोजन,स्कूल ड्रेस ,छात्रवृत्ति आदि सुविधायें दी जाती है । सभी अभिभावक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुये अपने बच्चों को शिक्षित कर सकते है । उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वह भी विद्यालयों के सम्पर्क में रहे ताकि उन्हें अपने बच्चों के बारे जानकारियां प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं के उज्जवल भविश्य निर्माण में अभिभावकों की भी अहम भूमिका है । श्री ठुकराल ने कहा कि सामान्य जाति के जिन छात्रों को स्कूल द्वारा डेªस उपलब्ध नही कराई जाती है उन बच्चों को वह अपने प्रयास से डेªस उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय के सात खराब पडे शौचालयों को भी ठीक कराने की व्यवस्था कराई जायेगीं । श्री ठुकराल ने कहा कि विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक तीन माह में एक बार अवष्य होनी चाहिये । साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु प्रत्येक माह शिविर का आयोजन होना चाहिये। 



उप निदेषक माध्यमिक षिक्षा सत्यनारायण ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उदेश्य सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या को बढावा देना है इसके लिये अभिभावकों का सहयोग आवश्यक है । बैठक में उप शिक्षा अधिकारी डाॅ0 गुजंन द्वारा विद्यालयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सुमन व्यास,प्रवक्ता डाईट सीमा त्रिवेदी,प्रबन्धन समिति की अध्यक्ष गीता देवी,सदस्य दिलषाद,सत्यावती,कविता आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। 
- - -


इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in