रूद्रपुर 29 अप्रेल- प्रभारी एवं प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा व पेयजल मंत्री प्रसाद नैथानी ने आज देर सायं कलक्टेªट सभागार में वर्ष  2015-16 में प्राकृतिक आपदा से फसलों की हुई क्षति एवं विकास कार्यो के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित सभी किसानों को मुआवजा मिलना चाहिये । उन्होंने कहा कि जिन किसानों के फल व सब्जियों का नुकसान हुआ है उसका भी आकंलन अलग से कर लिया जाय।  प्रभारी मंत्री ने जनपद को आपदा मद में और धनराषि देने हेतु शासन स्तर पर दरूभाष से वार्ता की। जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि षासन से प्राप्त 70 लाख की धनराशि को प्रति किसान एक हजार की दर से 7000 किसानों को उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने कहा कि जनपद को अतिरिक्त 86 करोड रूपये की मांग हेतु षासन को पत्र लिखा गया है। मुख्य कृशि अधिकारी पीके सिंह ने बताया कि जनपद में लगभग 58 हजार हैक्टेयर भूमि पर गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है । नुकसान होने की वजह से गुणवत्ता युक्त गेहूं उत्पन्न नही हुआ है। 
शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुये श्री नैथानी ने मुख्य षिक्षा अधिकारी डाॅ0 नीता तिवारी को निर्देश दिये कि वह निजी स्कूलों के प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यो के साथ बैठक करें जो निजी स्कूल विद्यार्थियों से अधिक शुल्क ले रहे है उनको चेतावनी देते हुये उनकी एनओसी एक सप्ताह के भीतर निरस्त करें उसे सुनिष्चित करने हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारी जिले के अन्य निजी विद्यालयों का भ्रमण करें। उन्होंने कहा कि गेस्ट अध्यापकों की भर्ती हेतु ब्लाक स्तर पर कार्ययोजना बनाई जाय ताकि गेस्ट अध्यापकों की रिक्तियां निकलते ही उनमें षीघ्र नियुक्तियां की जा सकें। 
श्री नैथानी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में अवैध खनन के कार्यो में अंकुष लगाने के लिये समय-समय पर अभियान चलाया जाय। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर खनन की अधिक चोरी होती है उन्हें चिन्हित करते हुये उन स्थानों की मास्टर प्लान के तहत मानिटरिंग की जाय। उन्होंने  कहा कि अवैध खनन के धन्धे में जो वाहन लिप्त है उन्हें दो बार पकडे जाने पर नोटिस दिया जाय तथा तीसरी बार पकडे जाने पर उनका लाईसेंस निरस्त कर दिया जाय। जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देष दिये कि गर्मी के मौसम को दृश्टिगत रखते हुये जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू की जाय। प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में राषन आपूर्ति की जानकारी प्राप्त की। 
बैठक में सीडीओ इवा आशीष  श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष श्रीवास्तव व आशीष भटगई, उप जिलाधिकारी विजय कुमार जोगडण्डे,विनीत कुमार, पूरन सिंह राणा, भगत सिंह फोनिया, तीरथपाल सिंह,चन्द्र सिंह इमलाल,मुख्य षिक्षा अधिकारी डाॅ0 नीता तिवारी,जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डाॅ0अनिल शर्मा,मुख्य कृशि अधिकारी पीके सिंह, उद्यान अधिकारी रतन सिंह समेत जल निगम/जल संस्थान के अधिकारी व जनपद के तहसीलदार उपस्थित थें।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in