रूद्रपुर - प्रदेश की वित्त एवं संसदीय कार्य/औद्योगिक विकास मंत्री डाॅ0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश ने आज स्थानीय एक होटल में जनपद के उद्यमियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना। इससे पूर्व उन्होंने उपस्थित उद्यमियों की ईकाईयों एवं उनका परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि यहां के उद्योगों को विशेष  सहायता देने के लिये केन्द्र सरकार से लगातर सम्पर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमालयी राज्यों में स्थापित उद्योगों को भारत सरकार की ओर विशेष  मदद मिलनी चाहिये। उन्होंने उद्यमियों को आष्वस्त किया कि उनकी 50 प्रतिशत समस्याओं को निस्तारण शीघ्र किया जायेगा। डाॅ0 हृदयेश से उद्यमियों को इस बात के लिये प्रेरित किया कि राज्य में फलोत्पादन पर्याप्त मात्रा में होता हैै लिहाजा वह वाइन प्लाण्ट लगाने की पहल करें। 
 
        डाॅ0 हृदयेश ने कहा कि उद्योग को विद्युत व्यवस्था सुचारू करने के लिये विद्युत विभाग के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था में उद्योगों का मुख्य स्थान है यहां अधिक से अधिक उद्योग आने पर जहां एक ओर राज्य की अर्थ व्यवस्था ठीक होगी वही यहां के  प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में अधिक उद्योग  होते है उस राज्य की विश्वके मानचित्र पर अलग पहचान होती है। उन्होंने कहा कि जो उद्योग यहा स्थापित हो रहे हैं उनको मूलभूत सुविधायें देने के लिये सरकार संकल्पित है। उन्होंने कहा कि बिजली की कमी को दूर करने के लिये उद्यमी राज्य में पावर प्लान्ट व सौर उर्जा प्लान्ट लगाने पर विचार करें।  उन्होंने कहा कि लघु उद्योगों को स्थापित करने के लिये भूमि उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनकी अलग इकाई बनाई जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के उद्योगों को प्रदेष में जगह मिले सरकार इसके लिये प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि छोटे उद्योगों की सफलता के लिये बडे उद्योग का स्थापित होना जरूरी है। 
डाॅ0 हृदयेश ने कहा कि औद्योगिक विस्तारीकरण हेतु आज जो सुझाव आये है उन पर अमल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की जो समस्याये प्राप्त हुई हेै उनके निदान हेतु देहरादून में सचिव स्तर की एक बैठक 16/17 मई को आयेाजित की जायेगी। राज्य सरकार की ओर से जिन समस्याओं का समाधान होना सम्भव होगा,वह किया जायेगा। 
उद्यमियों द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय  राज मार्ग 74 व 87 में सडकों के निर्माण कार्यो के साथ साथ जल निकासी का भी समुचित व्यवस्था की जाय। जिस पर डाॅ0 हृदयेष ने एनएच के अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देश दिये । उद्यमियों द्वारा पंतनगर एयरपोर्ट से नियमित हवाई सेवा प्रारम्भ करने की बात की जिस पर वित्त मंत्री ने उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि कार्मिषियल हवाई सेवा प्रारम्भ करने हेतु विचार विमर्श किया जा रहा है। डाॅ0 हृदयेष ने उद्यमियों से कहा कि अपने संस्थानों में उनको किस प्रकार कार्मिकों की आवष्यकता है उस सम्बन्ध में जानकारी दें ताकि उनकी मांग के अनुसार यहां के बेरोजगारों को तकनीकी शिक्षा देकर उनके संस्थानों को उपलब्ध कराये जा सकें। उन्होंने कहा कि उद्योगों को फायदा दिलाने के उद्देश्य से नई मेगा पालिसी लाॅंच की जा रही है जिससे उद्योगों को निहायत फायदा होगा।  उन्होंने उद्यमियों से कहा कि उद्योगों से किसी कीमत पर अवैध वसूली व भ्रश्टाचार करने वालों पर सख्ती से पेश आया जायेगा। 
जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिये हर माह उद्योग बन्धु की बैठक की जाती है । उन्होंने कहा कि आज की इस बैठक के सकारात्मक परिणाम आयेगे। उन्होंने कहा कि श्रमिकों हेतु चिकित्सालय का निर्माण षीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा। केजीसीसीआई के अध्यक्ष अशोक बंसल ने उद्यमियों की समस्याओं को विस्तार से  वित्त मंत्री के सम्मुख रखा। उन्होंने  भूमि के सर्किल रेट कम करने,उद्योगों मे पावर कट व लो वोल्टेज की समस्या दूर करने,राज्य में कृषि  आधारित उद्योगों द्वारा आयातित कच्चे माल पर मण्डी शुल्क कम करने,उद्योगों के विस्तार हेतु कवर्ड एरिया में बृद्धि किये जाने,औद्योगिक विकास हेतु अवस्थापना सुविधायें उपलब्ध कराने,सीईटीपी प्लाण्ट लगाये जाने,बडे वाहनों ट्रक/ट्राला हेतु पार्किग स्थल स्थापित किये जाने,रूद्रपुर में ड्रग लाईसंसिंग अथाॅरिटी की नियुक्ति किये जाने सम्बन्धी अनेक ज्वलंत समस्याओं को वित्तमंत्री के सम्मुख रखा। सिडकुल वैलफेयर एसोसियेषन के अध्यक्ष अजय तिवारी ने वित्त मंत्री को पुश्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। 
बैठक का संचालन क्षेत्रीय प्रबन्धक जीपी दुर्गापाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष दरवारा सिंह,जितेन्द्र पटेल,आलोक सिंह,रोहित चैधरी,आशुतोश वर्मन,संजय सिंघल,अखिलेश यादव,मोहनपाल,सुरेश कुमार,कुलदीप सिंह,संजीव तोमर,रोहित अग्रवाल राजीव शर्मा,अनूप सिंह,अजय बहुगुणा,वीपी सिंह,मनोज सिंह,चन्द्र कुमार दुबे समेत हरीश पनेरू,साहब सिंह आदि व विभिन्न उद्योगपति उपस्थित थें।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in