रुद्रपुर - मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत 13 मई (बुधवार) को जनपद भ्रमण
पर आ रहे हैं। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार श्री रावत 13 मई को 10.40 बजे
देहरादून से हवाई मार्ग द्वारा प्रस्थाान कर 11.30 बजे पुलिस लाईन
हैलीपैड,रुद्रपुर पर पहुंचेगें। तदुपरान्त पुलिस लाईन सभाागार में 11.40
बजे से मोबाईल फोन एप्लीकेशन के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें।
श्री रावत 11.55 बजे जिला जज कार्यालय परिसर में जिला बार एसोसिएशन की
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें। इसके
बाद श्री रावत 01.40 बजे अमृत हाॅस्पिटल के हार्ट सेण्टर के उद्घाटन
कार्यक्रम में भाग लेगें। इसकेे बाद श्री रावत 02.15 बजे रुद्रपुर पुलिस
लाइ्र्रन से हेलीकाॅप्टर द्वारा देहरादून के लिए प्रस्थान करेगें।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us