रूद्रपुर 13 मई- मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत द्वारा आज काशीपुर रोड स्थित
अमृत अस्पताल के नवनिर्मित भवन में सुपरस्पेशलिटी हृदय रोग विभाग कैथ की
सेवाओं का शुभारम्भ किया। श्री रावत ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में
प्रदेश में काफी तरक्की हो रही है । उन्होंने कहा कि डा. रणजीत सिहं गिल
चिकित्सा के क्षेत्र में तरक्की करें। उन्हें मेरी ओर से बधाई है। उन्होंने
कहा कि डाॅ0 गिल रूद्रपुर के अलावा निजी क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं का
और अधिक विस्तार करें ताकि प्रदेश के लोगों को इसका फायदा मिल सकें।
मुख्यमंत्री के अमृत अस्पताल पहुंचने पर डाॅ0 रणजीत सिंह गिल अस्पताल की
प्रबन्ध निदेेशक डाॅ0 प्रेमजीत कौर,डाॅ0 जगजीत सिंह,डाॅ0 नेरन्द्र
आर्य,डाॅ0 पवनप्रीत,डाॅ0 जसविन्दर सिंह,डा0 रनजीत सिंह ,डाॅ0 जीएस
चीमा,डाॅ0 अनिल कुमार,डा0 कुलजीत सिंह एवं डाॅ0 विशाल शर्मा द्वारा स्वागत
किया गया।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us