रूद्रपुर - सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों  के क्रम में प्रदेश  में केबिल टी0वी0 डिजिटलाईजेन का कार्य हरी क्षेत्रों में 31 दिसम्बर, 2015 तथा ग्रामीण  क्षेत्रों में 31 दिसम्बर, 2016 तक  अनिवार्य रुप से किया जाना है।

    इस महत्वपूर्ण कार्य को सुचारु रुप से सम्पन्न करने के लिए देर सांय कलेक्ट्रेट सभागार में आशीष  भटगई ने जिला मनोरंजन कर विभाग के अधिकारियों एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये केबिल स्वामियों के साथ विचार विमर्श कर कार्यक्रम को निर्धारित अवधि में पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने वरिश्ठ मनोरजंन कर निरीक्षक कमल सिंह बिश्ट को निर्दे
दिये कि वह केबिल स्वामियों से समन्वय बनाकर केबिल टी0वी0 डिजिटलाईजेन कार्य को समय पर सम्पादित करवायें। उन्होंने कहा कि डिजिटलाईजेषन कार्य को सुगमता पूर्वक सम्पादित करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कर केबिल उपभोक्ताओं को इस सम्बन्ध में जानकारी दें। इसके अलावा जिले के सभी केबिल स्वामियों व उपभोक्ताओं को पत्र भेजकर कार्यक्रम के बावत बताया जाये। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को सेटअप बाॅक्स लगवाने की अनिवार्यता की जानकारी होना आवष्यक है।
    वरिष्ठ  मनोरंजन कर निरीक्षक बिश्ट ने बताया कि केबिल उपभेक्ताओ के यहां सेटअप बाॅक्स लगाये जाने का कार्य केबिल स्वामियों द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है। सेटअप बाॅक्स लग जाने से केबिल चोरी पर भी अंकु
लगेगा। उन्होंने केबिल स्वामियों से आग्रह किया कि हमारा प्रदेष केबिल डिजिटलाईजेन के तृतीय व चतुर्थ चरण में है इसलिए इस कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के प्रयास किये जायें।
    बैठक में मनोरंजन कर निरीक्षक राजेन्द्र सिंह बड़वाल, प्रशिक्षु पीसीएस सीमा विश्वकर्मा व युक्ता मिश्रा सहित डेन द्वारिका एन्टरटेनमेन्ट नेटवर्क काषीपुर के अजय षर्मा, रुद्रपुर डेन एसटीएन के विनोद चावला के अलावा केबिल स्वामी विपले
गुप्ता, अनन्त प्रभाकर, प्रेम सिंह, जावेद हुसैन, समीम हसन खान, मलकीत सिंह, धर्मराज जायसवाल, विनोद कुमार चावला, केषव सरन आदि लोग उपस्थित थे।



इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in