रूद्रपुर - मुख्यमंत्री हरीश  रावत 09 मई को जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार 09 मई को 09.20 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा देहरादून से प्रस्थान कर 10.25 बजे तराई बीज विकास निगम प्रांगण खटीमा पर पहुचेंगें। तदुपरान्त श्री रावत 10.30 बजे भूडमहौलिया हीरो होण्डा शो रुम के उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग करेगें। इसके बाद श्री रावत कार द्वारा प्रस्थान कर 10.55 बजे थारु विकास भवन खटीमा में महाराणा प्रताप जयन्ती में हिस्सा लेगें।  इसके बाद श्री रावत हवाई मार्ग द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगें।             
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in