शासन के पत्र का हवाला देते हुए जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश  दिए हैं कि वह अपना मोबाईल फोन चैबीस घण्टे आॅन रखना सुनिष्चित करें ताकि किसी भी समय सम्पर्क करने पर तत्काल उत्तर प्राप्त हो सके। उन्होंने आदे का कडाई से अनुपालन करने को कहा है। इसके साथ ही अधिकारियों को उन्होंने यह भी निर्दे दिए है कि वह अवका के दिनों में भी अपने मुख्यालयों पर मौजूद रहें एवं प्रशासकीय अधिकारियों के सम्पर्क में रहें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को नसीहत दी है कि वह शासकीय कार्यों के सम्पादन के लिए हर समय उपलब्ध रहें एवं कार्यों को पूरी तत्परता से निस्तारित भी करें। उन्होंने निर्दे दिये हैं  कि यदि किसी नागरिक द्वारा उनसे मोबाईल पर किसी कार्य के बावत सम्पर्क किया जाता है तो शिष्टाचार के नाते काॅल बैक कर उनसे वार्ता अवश्य की जाये।
    जिलाधिकारी ने स्पष्ट  किया है कि अपरिहार्य कारणों के अलावा चारधाम यात्रा एवं दैवीय आपदा राहत कार्यों के दौरान अवकाष हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत न किये जाएं।

 
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in