रूद्रपुर - क्षेत्रीय सांसद श्री भगत सिंह कोश्यारी ने आज विकास
भवन सभागार में दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत चयनित कार्यो के
प्रस्ताव पर विद्युत विभाग के अभियंताओं एवं जिलाधिकारी पंकज कुमार पाण्डेय
के साथ गहनता से चर्चा की । बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ईष्वरी प्रसाद
गंगवार,विधायक राजकुमार ठुकराल,राजेश शुक्ला, हरभजन सिंह चीमा,पुश्कर सिंह
धामी भी मौजूद थें। सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने विद्युत महकमे के आला
अधिकारियों को निर्देश दिये कि पं0 दीन दयाल ग्राम ज्येाति योजना केन्द्र
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है,। उन्होंने कहा कि योजना का मकसद है कि
शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को भी विद्युत से संतृप्त
किया जाय। उन्होंने विद्युत विभाग के डीजीएम एससी त्रिपाठी को निर्देश दिये
कि ग्रामीण क्षेत्रों में जीर्ण सीर्ण विद्युत लाइनें,विद्युत पोल तथा
खराब ट्रान्सफार्मरों को तत्काल ठीक कराया जाय ताकि ग्रामीणों को नियमित व
पूरी वोल्टेज युक्त विद्युत आपूर्ति होती रहे। श्री कोश्यारी ने कहा कि
जिन टृयूववैलों से जलापूर्ति होती है उनकी विद्युत लाइन अलग संचालित की
जाय। उन्होंने कहा कि जहां पर कम वोल्टेज की समस्या है वहां पर बडी क्षमता
के विद्युत ट्रान्सफार्मर स्थापित किये जाय। उन्होंने विद्युत विभाग के
अभियंताओं को निर्देश दिये कि वह अपने क्षेत्र के विधायकों से समन्वय
स्थापित कर गांवों की विद्युत समस्याओं के समाधान के लिये तत्पर रहे।
उन्होंने कहा कि किसी भी दषा में ग्रामीण क्षेत्र विद्युत आपूर्ति से अछूते
न रहे ।
बैठक में
उपस्थित विधायकों ने अपने क्षेत्र की विद्युत समस्याओं को सांसद के सम्मुख
रखा। विधायक राजकुमार ठुकराल ने सांसद को अवगत कराया कि विद्युत समस्याओं
के त्वरित निराकरण के लिये रूद्रपुर में दो जूनियर इंजीनियर की अतिरिक्त
आवष्यकता है। जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय ने सांसद श्री कोष्यारी का
आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनके द्वारा जो सुझाव दिये गये है उन्हें
गंभीरता से लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्रों
के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि
जिले के विद्युत विभाग के अधिेकारी सम्बन्धित क्षेत्र के विधायकों से सुझाव
प्राप्त कर योजना का ठोस क्रियान्वयन सुनिष्चित करेंगे।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us