रुद्रपुर  - जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय ने आज कलक्ट्रेट से ‘‘राष्ट्रीय  पुस्तक न्यास, भारत‘‘ मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित सचल पुस्तक प्रदर्शनी  वाहन का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि इस सचल प्रदर्शनी वाहन में हर उम्र के व्यक्तियों के लिये मनोरजंक व ज्ञानवर्धक पुस्तके शामिल है और मुझे आशा है कि इस सचल पुस्तक प्रदर्शनी  में सम्मिलित पुस्तकें बच्चों से लेकर हर व्यक्ति के लिये उपयोगी होगी। उन्होंने जनपद वासियों से आग्रह किया कि वह इस सचल पुस्तक प्रदर्षनी में आये और ज्ञानवर्धक पुस्तकों का अवलोकन कर उनका क्रय करें।
 
जिलाधिकारी ने बताया कि राश्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा ज्ञान के प्रसार हेतु प्रदेश में पुस्तक परिक्रमा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राश्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा गुणवत्ता युक्त एवं सस्ता साहित्य लगभग 31 भाशाओं में प्रकाशित किया गया है जिसमें विज्ञान,पर्यावरण, भूुगोल इतिहास के साथ ही आध्यात्मिक व बाल साहित्य से सम्बन्धित पुस्तकें भी सुलभ है। 
‘‘राश्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत‘‘ के अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने बताया कि इस न्यास का उद्देष्य देशभर में उच्च स्तर का साहित्य नागरिकों को उपलब्ध कराना है । उन्होंने बताया कि इस न्यास द्वारा देश के प्रत्येक राज्य में इस प्रकार की सचल प्रदर्षनी आयोजित की जा रही है । उन्होंने बताया कि न्यास द्वारा दिल्ली में विश्व पुस्तक मेले का आयोजन किया जा चुका है। 
इस अवसर प्रशिक्षु  पीसीएस युक्ता मिश्रा व सीमा विष्वकर्मा,मुख्य कृषि  अधिकारी पीके सिंह  सहित अन्य लोग उपस्थित थें।

इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in