केजीसीसीआई की ओर से नेपाल के भूकम्प पीडितों की मदद हेतु 10.51 लाख
का चैक जिलाधिकारीडाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय को प्रदान किया गया । केजीसीसीआई
द्वारा चैक के साथ ही भूकम्प पीडितों की सहायतार्थ 01 लाख रूपये की दैनिक
उपभोग सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। जिलाधिकारी ने सभी का आह्वान करते हुये
कहा कि नेपाल भूकम्प त्रासदी को देखते हुये हम सभी को नेपालवासियों के
लिये अपना हर सभ्भव सहयोग प्रदान करना चाहियें ताकि भूकम्प पीडितों की मदद
की जा सकें।
इस
अवसर पर केजीसीसीआई के अध्यक्ष अषोक बंसल, के अलावा आरके गुप्ता,वीएस सिंह
रावत,कुलदीप सिंह,सुरेश कुमार,केके धीमान,हैदर,राजू शर्मा,नरेश गुप्ता,रमेश
मिड्डा,एनके अग्रवाल,अनूप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थें।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us