रुद्रपुर - जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचा0)/जिलाधिकारी डा0 पंकज
कुमार पाण्डेय ने बताया है कि जनपद में रिक्त प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य
ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के पदों (जो किसी न्यायालय के स्थगन
आदेश से बाधित न हो) पर उप निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समय
सारणी निर्धारित कर दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि तयशुदा समय सारणी के
अनुसार 05 एवं 06 जून को प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक नाम निर्देशन
पत्र जमा करने का समय निर्धारित किया गया है। 08 जून को 10 बजे से कार्य
समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य किया जायेगा। 09 जून को
10 बजे से 01 बजे तक नाम वापस लिये जायेगें। 10 जून को 10 बजे से प्रतीक
चिह्न आवंटित किये जायेगें। 17 जून को प्रातः 08 बजे सांय 05 बजे तक मतदान
सम्पन्न कराया जायेगा तथा 19 जून को प्रातः 08 बजे से मतगणना का कार्य शुरु
किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि उल्लिखित पदों पर उप निर्वाचन के
सम्बन्ध में नामांकन पत्रों की बिक्री, नामांकन पत्रों को दाखिल
करने/प्राप्त करने, नाम निर्देषन पत्रों की जांच, नाम वापसी, प्रतीक चिह्न
आवंटन, मतगणना एवं परिणाम की घोषणा आदि की कार्यवाही सम्बन्धित विकास
खण्डों पर सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारी के निर्देषन में सम्पन्न करायी
जायेगी।
जिला
निर्वाचन अधिकारी (पंचा0)/जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय ने जनपद के
विभिन्न विकास खण्डों में रिक्त प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य ग्राम पंचायत
एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के पदों हेतु उप निर्वाचन को शान्तिपूर्ण
निश्पक्ष रुप से सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन
अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने नामित अधिकारियों को उक्त उप
निर्वाचन को षान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आवष्यक निर्देश दिये।
जिलाधिकारी
ने विकास खण्ड खटीमा हेतु खण्ड विकास अधिकारी डीएन काण्डपाल को निर्वाचन
अधिकारी तथा एबीडीओ जगत राम को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया है। इसी
प्रकार विकास खण्ड सितारगंज हेतु बीडीओ सितारगंज हरीश चन्द्र जोशी को
निर्वाचन अधिकारी तथा एडीओ समाज कल्याण कर्म सिंह राणा को सहायक निर्वाचन
अधिकारी,रूद्रपुर के लिये बीडीओ रूद्रपुर सुमन राणा को निर्वाचन अधिकारी व
एडीओ सहकारिता गजेन्द्र सिंह को सहायक निर्वाचन अधिकारी,गदरपुर के लिये
बीडीओ तेजबाला आर्य को निर्वाचन अधिकारी व एडीओ सहकारिता सर्वेश कुमार को
सहायक निर्वाचन अधिकारी,काशीपुर हेतु बीडीओ षंकर दत्त गजरौला को निर्वाचन
अधिकारी व एबीडीओ ध्यान सिंह रावत को सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा जसपुर
विकास खण्ड हेतु बीडीओ जेसी गुणवन्त को निर्वाचन अधिकारी व एडीओ उद्यान
शंकर लाल कोहली को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने तैनात किये गये सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी को
निर्देशित किया है कि वह निर्वाचन अधिकारी के नियन्त्रण एवं निर्देशन में
आयोग के निर्देशानुसार एवं अधिनियम में उल्लिखित प्राविधानों के अनुसार
उनके लिये निर्धारित सभी कर्तव्यो का अनुपालन सुनिष्चित करेगें। उन्होने
बताया कि इस उप निर्वाचन में वही प्रक्रिया अपनाई जायेगी जो निर्वाचन आयोग
द्वारा निर्धारित व निर्देशित है।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us