आज दिनांक 21 मई 2015
को पंचनद स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष महामंडेश्वर स्वामी धर्मदेव जी,राष्ट्रीय गवर्निंग
महासचिव श्री राजीव घई,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष लाम्बा जी,,पंजाब प्रभारी
व पंजाब के पूर्व वित् मंत्री श्री राज खुराना जी,मिडिया प्रभारी श्री अनुराग
बक्शी जी आदि सदस्यों के साथ श्री अरुण जेटली iवित मंत्री भारत सरकार से एक लम्बी
बैठक कर उन्हें पंचनद स्मारक ट्रस्ट के उद्देश्यों से अवगत कराया i
पंचनद राष्ट्रीय
महामंत्री श्री राजीव घई ने मिडिया को
जानकारी देते हुए अवगत कराया कि संलग्न पत्र के माध्यम से श्री अरुण जेटली को 14
अगस्त 2015को पंचनद शहीदी दिवस के अवसर पर पंचनद के भूमि पूजन व पंचनद की पितृ-
तर्पण वृक्ष- अर्पण को देश भर में चलाने की मुहिम का श्रीगणेश करने के सुअवसर पर
उपस्थित रहने का निमंत्रण दिया i
श्री घई ने अवगत
कराया कि श्री अरुण जेटलीजी ने पंचनद स्मारक ट्रस्ट के गठन से अब तक की सम्पूर्ण
जानकारी ली व उद्देश्यों की सराहना कीi पंचनद के देशप्रेम व आपसी भाईचारे को बढाने
व बुजुर्गों की कुर्बानियों को पीढ़ी दर पीढ़ी संग्रहित करने के उद्देश्यों की
सराहना की i
श्री जेटलीजी ने 14
अगस्त 2015 की स्मारक में भूमि पूजन पर
उपस्थित रहने की सहमति देते हुए पंचनद स्मारक को शुभकामनाये दी i
श्री घई ने अवगत
कराया की इससे पूर्व पंचनद स्मारक ट्रस्ट की गवर्निंग बोर्ड बैठक में 14 अगस्त के कार्यक्रम
की समस्त रूप रेखा बनाई i श्रीमन जगतगुरु रामानंदा हंसादेवाचार्य जी के निर्देशानुसार
14 अगस्त से ही सर्वप्रथम गोशाला का निर्माण,यज्ञशाला,शहीदी ज्योत एवं पाँच नदियों
के कलश व भंडारा हेतु रसोई का निर्माण यथा शीघ्र करने हेतु निर्देश दिए i विभिन्न
आयोजन कमिटियों का गठन किया गया i हरियाणा, पंजाब,उ.प्र.,उत्तरांचल व देश अन्य
राज्यों के सभी जिला प्रभारी नियुक्त कर अपने उद्देश्यों को घर-घर पहुँचाने हेतु
नगर/ब्लाक जिला कमिटियाँ जहाँ नहीं बनी है युद स्तर पर बनाने का निर्णय लिया i
बैठक में समस्त
कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us