रूद्रपुर -विगत दिनों नेपाल में आये हुये
भूकम्प को देखते हुये लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी
डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा आज कलक्टेªट से एक प्रचार वाहन को हरी
झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भूकम्प के
समय अपनी सुरक्षा हम कैसे कर सकते है इस प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को
जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह वाहन जनपद के सभी तहसीलों व विकास
खण्डों में जाकर आम जनता को जानकारी देने के साथ ही आपदा के समय क्या करना
है क्या नही करना है कि जानकारी देगा । जिलाधिकारी ने जनता से अपील करते
हुये कहा कि नये भवनों को बनाते समय भूकम्प रोधक तकनीक का इस्तेमाल करें ।
जिलाधिकारी द्वारा आपदा प्रबन्धन अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि
लोगों को जागरूक करने हेतु निःशुल्क प्रचार साहित्य का भी वितरण करें। जनता
को सभी प्रकार की आपदाओं से वचाव व सुरक्षा की जानकारी भी उपलब्ध कराई
जाय।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैष्य,प्रभारी अधिकारी कलक्टेªट एचएस मर्तोलिया,जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डाॅ0 अनिल षर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थें।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us