रूद्रपुर - विगत माह पडोसी देश नेपाल में आये भूकम्प त्रासदी को दृश्टिगत रखते हुये आज कलक्टेªट सभागार में अपर जिलाधिकारी आशीष  भटगई की अध्यक्षता में जनपदभर से आये हुये विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों/अध्यापकों को भूकम्प,बाढ, आंधी तूफान,भूस्खलन जैसी संभावित प्राकृतिक आपदों से बचाव एवं सुरक्षा के टिप्स दिये जाने हेतु कार्यशाला सम्पन्न हुई ताकि अध्यापकों के माध्यम से स्कूली छात्रों को एवं स्कूली छात्रों के जरिये आपदाओं से निपटने हेतु आवष्यक सुझाव घर-घर तक पहुंच सकें। कार्यशाला के दौरान डाटा प्रेजेन्टेंशन के जरिये आपदा से बचाव व सुरक्षा के उपायों की जानकारी अध्यापकों को दी गई । 
 
  उत्तराखण्ड आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन विशय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये एडीएम भटगई ने सभी प्रधानाचार्यो एवं अध्यापकों से कहा कि हमारा प्रदेश भूकम्प,बाढ जैसी अन्य आपदाओं की दृश्टि से अति संवेदनशील है। जो जाॅन चार व पांच में आता है। इस कार्यशाला का मकसद है कि प्रदेश का हर व्यक्ति संभावित आपदाओं से निपटने के लिये सजग रह सके इसके लिये पूरी तरह से जागरूक रहना आवष्यक है। उन्होंने कहा कि इस लिहाज से सभी प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों का दायित्व है कि कार्यशाला में आपदा के बावत जो वचाव व सुरक्षात्मक उपायों की जानकारी उन्हें दी गई है उसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो। उन्होंने निर्देश दिये कि उनके द्वारा आपदा के प्रचारार्थ जो कार्य किये जाते हैं उनका विवरण जिला प्रबन्धन अधिकारी को अवष्य उपलब्ध कराया जाय। एडीएम ने कार्यक्रम की व्यापक सफलता के लिये टीम भावना से कार्य करने पर जोर दिया। 
कार्यशाला का संचालन जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डाॅ0 अनिल शर्मा ने करते हुये आपदा के विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आपदा घटित होने पर बचाव व सुरक्षा के लिये उचित प्रबन्धन आवष्यक है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदओं को रोका तो नही जा सकता है लेकिन जागरूकता रखते दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि प्रबन्धन आपदा से बडा होगा तो निहायत नुकसान कम होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देष्यकि आपदा से वचाव हेतु प्रबन्धन का विस्तार किया जाना है तथा प्रबन्धन का विस्तार जागरूकता के जरिये ही हो सकता है । उन्होंने कहा कि यदि जनपद के क्षेत्रों में किसी प्रकार की आपदा घटित होती है तो जिला मुख्यालय स्थित कन्ट्रोल रूम के दूरभाश नं0-05944-250719 एवं 250823 तथा टौल फ्री नं0-1077 पर तत्काल रिपोर्ट करें । उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल कक्ष प्रतिदिन 24 घंटे सेवा के लिये तत्पर है। 
कार्यशाला में जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये प्रधानाचार्य वासुदेव शर्मा,केडी यादव,अनिल कुमार राय,राजनारायण चैधरी,अनिल श्रीवास्तव,सतीश चन्द्र जोशी,वन्दना पाण्डे,संजीव कुमार सिंह,अंजुला खुल्वे,पुष्पा  पंत,संजीव मलिक सहित विभिन्न विद्यालय के अध्यापकगण उपस्थित थें।

इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in