हिन्दुस्तान की जनता की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है, मेडिकल जैसे संस्थाओं में फर्जी तरीके से भर्तियाँ की जा रही हैं, देश के सबसे बड़े मेडिकल एंट्रेंस एक्साम का पेपर लीक कर दिया जाता है, और फर्जी लोगों को डॉक्टर की पढाई करवाकर देश की जनता की जिंदगियों के साथ धोखा किया जा रहा हैं , ऐसे पास किए गए फर्जी डॉक्टर क्या जनता की भलाई कर सकेंगे,
अगर ये फर्जीवाडा रोकना है तो इस बार का पेपर दुबारा सही तरीके से करवाया जाए और पेपर लीक करने वालों और जनता की जिंदगियों से खिलवाड़ करने वाले लोगों को कड़ी सजा दी जाये.
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in