दिनांक 5 मई, मंगलवार को एक जनता दरबार लगाया गया। जिसमे सभी बड़े अधिकारीयों, गणमान्य लोगो और आम जनता को बुलाया गया। लेकिन इस खुली चर्चा में न अधिकारी दिखे न जनता। इसे देखकर लगता है दोनों ट्रेफिक जाम से बहुत खुश है। किसी को कुछ करने की जरुरत नहीं है। यहाँ सब कुछ सामान्य है।इसलिए काशीपुर में सभी समझदार अधिकारीयों की कुशलता का लाभ उठाने के लिए उनका तबादला ऐसी जगह किया जाना चाहिए जहाँ उनको कुछ करने का मौका मिले।
काशीपुर में आगे भी उम्मीद की जाती है की ये सब ऐसे ही आराम से चलता रहेगा। कृपया सभी लोग आराम से अपने घरों और कार्यालयों में बैठकर कोल्ड्रिंक और आइस क्रीम का मजे लेते रहे। भगवान् आपका भला करे।
धन्यवाद
Follow us