रूद्रपुर - जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि गत दिवस ओलाबृश्टि व आंधी से हुई क्षति का आकंलन लगाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि जनपद में आंधी व ओला वृश्टि से दो लोगों की मौत हो गई थी जिन्हें 4-4 लाख रूपये की अहेतुक आर्थिक सहायता उपलब्ध करा दी गई है । उन्होंने बताया कि जनपद में विकास खण्ड बाजपुर के अन्तर्गत 4 लोग,गदरपुर में 6 व रूद्रपुर में 8 लोग धायल हुये है । घायलों को उपचार हेतु अहेतुक सहायता उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि आंधी तूफान से पशुधन की भी हानि हुई है जिसके अन्तर्गत रूद्रपुर में 150 मुर्गिया,सितारगंज में चार जानवर,खटीमा में तीन जानवर व 250 मुर्गियां मर गई है।  जिलाधिकारी ने बताया कि गदरपुर में चार भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुये है जबकि जसपुर में एक,बाजपुर में 82,गदरपुर में 18 किच्छा में 2 रूद्रपुर में 167 सितारगंज में 235 व खटीमा में 3 भवनों को आंषिक क्षति पहुंची है। जनपद में 517 टीन शेडो व झौपडियों के अलावा 140 गोशालायें भी क्षतिग्रस्त हुई है। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के मानकों के अनुरूप घायलों,पशु हानि,क्षतिग्रस्त पूर्ण/ आंशिक भवनों, झौपडियों/टिन शेडो के हुये नुकसान के लिये प्रभावित लोगो को अहेतुक धनराशी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद में पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है । जनपद के सभी राष्ट्रीय  राज मार्ग/राज्य मार्ग व अन्य सम्पर्क मार्ग यातायात हेतु पूर्ण रूप से खुले है । उन्होंने बताया कि खटीमा व रूद्रपुर ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत कुछ गांवों में विद्युत आपूर्ति सुचारू नही हो पाई है । विद्युत आपूर्ति सूचारू करने हेतु जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को शीघ्र विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिये है। 

इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in