रूद्रपुर - अन्तर्राष्ट्रीय
श्रम दिवस पर सिडकुल चौकी के सामने सिडकुल क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों
एवं काशीपुर रोड स्थित यूनिटी लाॅ कालेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को
श्रम कानून की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधमसिंह नगर के त्तवाधान
में दी गई।
अन्तर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के मौके पर सिडकुल के विभिन्न टेªड यूनियन के श्रमिकों को एडवोकेट अजीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा विस्तार से श्रमिकों को उनके अधिकारों एवं श्रम कानूनों के बावत जानकारी दी गई । उधर यूनिटी लाॅ कालेज रूद्रपुर में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आमोद पाण्डे द्वारा छात्र छात्राओं को श्रम कानून के बावत जानकारी दी गई। एडवोकेट श्रीवास्तव यह बताया कि लीगल सैल श्रमिकों के न्यायिक मामलों को सुलह समझौते के आधार पर किस तरह वादों का निस्तारण करता है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को अपने हितों के प्रति जागरूक होने के साथ ही कानूनों की जानकारी होनी भी आवष्यक है। इस मौके पर लीगल सैल द्वारा श्रम हितों से सम्बन्धित कानूनी पुस्तिका का भी निःशुल्क वितरण किया।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us