नेपाल में आये भूकम्प को देखते हुए जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय ने जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डा0अनिल शर्मा को निर्दे दिए है कि प्राकृतिक आपदा के बावत लोगों को जागरुक करने व आपदा के समय राहत व बचाव कार्यों के लिए जनपद के समस्त विद्याालयों के प्रधानाचार्यों को आपदा प्रबन्धन व भूकम्प आदि से बचाव के लिए ‘‘क्या करें क्या न करें‘‘‘ के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी ने आज जीआईसी काशीपुर में तहसील जसपुर, बाजपुर व काशीपुर के लगभग 80 प्रधानाचार्यों को आपदा प्रबन्धन की जानकारी उपलब्ध करायी। डा0 र्मा ने प्रधानाचार्यों से कहा कि उन्हें जो प्रशिक्षण व जानकारियां दी गई है, इसके सम्बन्ध में वह विद्यालय में अपने सहयोगी अध्यापकों व छात्र/छात्राओं को भी आपदा प्रबन्धन के टिप्स दें। उन्होंने कहा कि अध्यापकों व छात्रों को  आपदा के बावत जो जानकारी दी जा रही है उसकी रिपोर्ट जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय को भी उपलब्ध कराएं। डा0 र्मा ने बताया कि गदरपुर, रुद्रपुर व किच्छा तहसील के प्रधानाचार्यों को 22 मई को क्लक्ट्रेट सभागार में प्राकृतिक आपदाओं से बचाव हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा। जबकि खटीमा ,सितारगंज तहसील के प्रधानाचार्यों को 23 मई को जीआईसी सितारगंज में प्रातः 11 बजे से प्रशिक्षण दिया जायेगा।

इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in